पटना के पचरुखिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार की रात चकसूरत गांव से पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी राइफल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
.
पचरुखिया थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार सिंह के अनुसार, उन्हें चकसूरत गांव में फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार और तीन गृहरक्षक शामिल थे।
आरोपी को घर से छापेमारी में पकड़ा
पुलिस टीम ने चकसूरत गांव में रवीश कुमार के घर पर छापेमारी की। वहां से देसी राइफल और कारतूस बरामद हुआ। रवीश कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।