Sunday, April 27, 2025
Sunday, April 27, 2025
Homeबिहारपटना में आर्मी जवान के घर में चोरी: बंद घर देख...

पटना में आर्मी जवान के घर में चोरी: बंद घर देख चोरों ने बनाया निशाना, पड़ोसी बोले- दरवाजा खुला देख हुआ शक – Patna News



मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी पुलिस।

पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत मलाही गांव में बीती रात चोरों ने बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो इसकी सूचना घर के मालिक सुबोध कुमार को दी गई। वह आर्मी में हैं और अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। इस

.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह दरवाजा खुला देखकर शक हुआ। इसके बाद घर के मालिक को फोन कर अंदर घर में देखा गया, पूरे घर का सामान इधर-उधर फेंका पड़ा था, ट्रंक और गोदरेज भी खुला था। घर के मालिक के आने के बाद ही कितने की चोरी हुई है और चोरों ने क्या-क्या सामान चुराए हैं इसकी वास्तविक जानकारी मिल पाएगी।

घर बंद देख चोरों ने बनाया निशाना

112 टीम के ASI राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा 112 नंबर पर कॉल किया गया था, जिसके बाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है। घर में परिवार के कोई सदस्य नहीं रहते थे, जिसका फायदा उठाकर बीती रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। क्या-क्या चोरी हुई है और कितने की चोरी हुई है यह परिवार के सदस्यों के आने के बाद पता चल पाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular