Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
Homeबिहारपटना में एक और सिपाही अभ्यर्थी पकड़ा गया: वीडियोग्राफी में फेस...

पटना में एक और सिपाही अभ्यर्थी पकड़ा गया: वीडियोग्राफी में फेस मैच नहीं हुआ, अभी तक 7 अभ्यर्थी हो चुके हैं गिरफ्तार – Patna News



पटना में फिर से एक सिपाही अभ्यर्थी मोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मोहन जहानाबाद का रहने वाला है। अभ्यर्थी शनिवार को पटना में हो रहे सिपाही बहाली की फिजिकल परीक्षा देने गर्दनीबाग स्थित सेंटर पर पहुंचा था। अभ्यर्थी का वीडियोग्राफी में फेस का मिलान

.

पूछताछ में असलियत सामने आई। अभ्यर्थी ने बताया कि स्कॉलर से अपना रिटेन टेस्ट दिलवाया था। इसके बाद गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। अब तक इस तरह के कुल 7 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

16 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच हुई लिखित परीक्षा

पटना में केन्द्रीय चयन पर्षद CSBC की सिपाही भर्ती परीक्षा में 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच सिपाही की लिखित परीक्षा में पास 9600 अभ्यर्थियाें काे फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया गया था। इनमें मात्र 7600 अभ्यर्थी हीं शामिल हुए थे। यहीं 9 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर के बीच 8463 अभ्यर्थियाें में से 6492 ही पहुंचे थे।

CSBC ने बताया कि 9 दिसंबर से अब तक सात अभ्यर्थियों काे गिरफ्तार किया है। इनमें दो काे 21 दिसंबर दो को 24 दिसंबर दो को 26 दिसंबर और एक काे आज गिरफ्तार किया गया है। इन सभी ने अपनी जगह दूसरे काे लिखित परीक्षा में बैठाया था। ये चाराें जब पटना हाईस्कूल में फिजिकल टेस्ट देने आए ताे बायाेमिट्रिक का मिलान नहीं हाे पाया।

करीब 12 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे

केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC के सिपाही भर्ती परीक्षा के रिटेन टेस्ट में 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को हुई थी। यह परीक्षा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए ली गई थी। इस भर्ती परीक्षा में लगभग 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। वहीं इस परीक्षा में 12 लाख के करीब कैंडिडेट शामिल हुए थे।

इसके बाद बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए चयनित 1,07,079 अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज जांच के लिए 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक का समय दिया था। यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाइ स्कूल) गर्दनीबाग में हो रहा था।

स्कॉलर को पता करने में लगी है पुलिस

गर्दनीबाग थाना के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को एक अभ्यर्थी मोहन कुमार, जहानाबाद का वीडियोग्राफिक में फेस मिलान ना होने के कारण एक अभ्यर्थी को पुलिस की किया गया हवाले। मोहन नेबताया कि इसने लिखित परीक्षा में अपनी जगह स्कॉलर को बिठाया था। इसके लिए स्कॉलर को मोटी रकम दी गई थी। पुलिस स्कॉलर का पता लगाने में जुटी हुई है। ताकि इनके पूरे नेटवर्क तक पहुंचा जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular