Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
Homeबिहारपटना में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: शराब तस्करों...

पटना में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: शराब तस्करों को सहयोग करने का आरोप; 46 की जगह 30 बोतल ही जब्ती दिखाया – Patna News



सिटी एसपी पूर्वी ए रामदास ने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

पटना के सिटी एसपी पूर्वी ए रामदास ने सुल्तानगंज थाना के चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। इन चारों पर शराब तस्करों को सहयोग करने और जब्त शराब को कम दिखाने का आरोप लगा था। मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष को जांच को जिम्मा सौंपा गया था। आरोप सही

.

पैसे लेकर गाड़ी और चालक को छोड़ दिया था

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को 3 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी। एएसआई मुरारी कुमार के आवेदन के आधार पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के खिलाफ रौनक कुमार(20), राहुल कुमार(21) और संजय कुमार(38) पर केस दर्ज हुआ था।

तस्करों ने पूछताछ में बताया कि तीन बैग में कुल 46 बोतल विदेशी शराब NMCH के पास एक आदमी को देना था। डिलीवरी के लिए कार से मरीन ड्राइव के रास्ते जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। हम तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पैसा लेकर चालक और गाड़ी को छोड़ दिया। फिर जब्ती सूची में सिर्फ 30 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी दिखाई गई।

थाने के पास से 16 बोतल शराब बरामद

मामला सामने आने के बाद वरीय पदाधिकारियों ने एएसआई मुरारी कुमारी, सिपाही नागेन्द्र पासवान और अग्निशमन के ड्राइवर शैलेश कुमार, संतोष पासवान से पूछताछ की। इनकी निशानदेही पर 16 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसे थाने के बैरक के पास छिपाकर एक बैग में रखा गया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular