पटना पुलिस ने कांग्रेस के मार्च पर बड़ा एक्शन लिया है। श्रीकृष्णापुरी थाने में कन्हैया कुमार समेत 41 कार्यकर्ताओं और अज्ञात लोगों के ऊपर केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि प्रदर्शन के लिए परमिशन नहीं लिया गया था। जिससे सड़क जाम की स्थिति बन गई। इस दौरा
.
सीडीपीओ साकेत कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट के आवेदन पर केस दर्ज हुआ है। बेलेबल धारा लगी थी। जिसके चलते थाने से ही सबको पीआर बॉन्ड भरवाकर जमानत दे दी गई है। नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्रदर्शनकारियों को राजापुर पुल के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था।
सीएम से मिलना चाहते थे प्रदर्शनकारी
दरअसल, कन्हैया कुमार ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ के नारे के साथ 26 दिनों तक बिहार में पदयात्रा की। कल पटना में इसका समापन था। प्रदर्शनकारी कन्हैया के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करना चाहते थे। सीएम हाउस से 3 किलोमीटर पहले ही पुलिस ने कांग्रेसियों को रोक दिया।
राजापुर पुल के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों में थोड़ी देर नोकझोंक हुई। इस दौरान वाटर कैनन के जरिए भीड़ को कंट्रोल किया। कुमार और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पहुंची। हालांकि, दोनों को एक घंटे बाद छोड़ दिया गया।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया था।