Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeबिहारपटना में दम घुटने से मासूम की मौत: ठंड से बचने...

पटना में दम घुटने से मासूम की मौत: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया गया था अलाव, 3 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज – Patna News



पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड में गुरुवार की देर शाम अलाव के धुएं से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि, परिवार के महिला समेत चार लोग बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। सभी को पास के एक निजी अस्पताल में एडमिट कर

.

पुलिस जांच में जुटी हुई है। जनता रोड स्थित पुराने मकान के एक कमरे में अमर कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। अमर की पत्नी ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अलाव जला दिया था। कमरे का दरवाजा और खिड़की भी बंद थी। गैस निकलने की जगह नहीं थी।

दरवाजा तोड़ कर निकाला गया बाहर

अलाव का धुआं कमरे में फैल गया। इससे अमर, उसकी पत्नी प्रीति कुमारी, बेटा साहिल कुमार और बेटी सुहानी कुमारी का दम घुटने लगा। अमर चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। फिर दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला।

3 लोग खतरे से बाहर

इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को भी दी। मौके पर स्थानीय पुलिस भी आई और तुरंत गाड़ी पर लादकर स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सुहानी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति-पत्नी और बेटे की हालत अभी खतरे से बाहर है। सबका इलाज चल रहा है। गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दम घुटने के कारणों की जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular