Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeबिहारपटना में नाबालिग लड़की लापता, बिस्कोमान गोलंबर पर प्रदर्शन: परिजन का...

पटना में नाबालिग लड़की लापता, बिस्कोमान गोलंबर पर प्रदर्शन: परिजन का आरोप- बाइक से अपहरण कर ले गए, पुलिस को नहीं मिला CCTV फुटेज – Patna News


पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय मंदबुद्धि लड़की लाजो कुमारी सोमवार सुबह से लापता है। बिस्कोमान गोलंबर के पास रहने वाली लड़की के परिजनों ने मंगलवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

.

लड़की की मां चुन्नी देवी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया। परिजनों का कहना है कि मंदबुद्धि होने के कारण लड़की अपने माता-पिता के नाम के अलावा कुछ नहीं बता सकती।

महिलाओं ने बच्ची को खोजने की गुहार लगाई है।

पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

आलमगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। लेकिन किसी भी कैमरे में लड़की को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए नहीं देखा गया। पुलिस लगातार लड़की की तलाश कर रही है।

परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular