Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeबिहारपटना में पति से अलग रह रही महिला की मौत: बेलछी...

पटना में पति से अलग रह रही महिला की मौत: बेलछी में पंखे से लटककर जान दी, पति दिल्ली में करता है मजदूरी – Patna News



शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय निभा देवी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति सुनील पासवान दिल्ली में मजदूरी करते हैं।

.

घटना के समय निभा देवी अपने कमरे में थीं। उनके बेटे ने दादा डोमन पासवान को फांसी लगाने की सूचना दी। जब परिवार के लोग कमरे में पहुंचे, तो दरवाजा खुला मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने पंखे से लटके शव को नीचे उतारा।

ससुर डोमन पासवान के अनुसार, निभा देवी और उनके पति पिछले 12 वर्षों से अलग-अलग रह रहे थे। निभा ससुराल में रहती थीं, लेकिन पति-पत्नी अलग-अलग कमरों में रहते थे। उनके दो बच्चे हैं – एक पुत्र और एक पुत्री। घटना के दिन घर में पूजा का आयोजन था। दोनों उपवास पर थे। इसी दौरान निभा ने यह कदम उठा लिया।

पति-पत्नी में हुआ था विवाद

घटना से पहले उस दिन बाजार जाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular