Sunday, March 23, 2025
Sunday, March 23, 2025
Homeबिहारपटना में पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार: 3 घंटे चली...

पटना में पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार: 3 घंटे चली दोनों ओर से चली गोलियां, 2 लाख का ईनामी है भरत – Bihar News



पटना के नौबतपुर में शनिवार की रात करीब 11 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी जटहा का भाई भरत शेखपुरा गांव में है। इस सूचना के आधार पर STF और नौबतपुर थाने की पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी करने पहुंची। अ

.

पुलिस ने भी अपराधियों की फायरिंग के जवाब में फायरिंग की। करीब 3 घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चली। पुलिस की कार्रवाई से भरत डर गया और अपने दो सहयोगियों के साथ सरेंडर कर दिया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से कारबाइन, पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए गए है।

बताया जा रहा है कि भरत जिले के टॉप अपराधी जटहा उर्फ काला नाग का भाई है। दो साल पहले जटहा की हत्या हो गई थी। उसकी हत्या होने के बाद भरत ही गिरोह चला रहा था।

भरत के खिलाफ 7 केस है दर्ज

भरत पर हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के 7 केस दर्ज हैं। भरत का नौबतपुर और आसपास इलाके में दहशत है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भरत को गिरफ्तार करने STF और नौबतपुर समेत चार थानों की पुलिस गांव में पहुंची। घेराबंदी कर भरत को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular