पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक की पहचान मोहम्मद अफरोज(18) के तौर पर हुई है। घटना मौला बाग इलाके की है।
.
फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि मोहम्मद छोटू ने अफरोज के सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में अफरोज को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हर पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है।