Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeदेशपटना में फायरिंग,घर में घुसे अपराधी, फोर्स भी अंदर घुसी: 2...

पटना में फायरिंग,घर में घुसे अपराधी, फोर्स भी अंदर घुसी: 2 पकड़ाए, पुलिस के साथ STF मौके पर, घरों के दरवाजे-खिड़की बंद करवाए – Patna News


पटना के कंकड़बाग इलाके में 4 अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस का ऑपरेशन जारी है। जिस बिल्डिंग में अपराधी छिपे हैं उसके पीछे स्थित बिल्डिंग में पुलिस के साथ STF के जवान दाखिल हो चुके हैं। इमारत को चारों तरफ से फोर्स ने घेर लिया है। जवानों के हाथ में हथ

.

बताया जा रहा है कि अपराधियों का एनकाउंटर हो सकता है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे 4 अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास ही कंकड़बाग में स्थित एक 5 मंजिला इमारत के अंदर छिप गए।

एक चश्मदीद के मुताबिक, ‘दोपहर करीब 12 बजे 4 से 5 अपराधी इमारत के अंदर घुसे, इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों ने इमारत के अंदर से ही पुलिस के ऊपर फायरिंग की। इसके बाद ही पटना पुलिस से STF तक मौके पर पहुंची।’

5 थानों की फोर्स मौके पर

पुलिस, STF के साथ ही करीब 5 थानों के SHO और 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर हैं।

2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ अपराधी अब भी घर के अंदर छिपे हैं। इनकी संख्या कितनी है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

अपराधियों ने किस के ऊपर गोली चलाई ये अभी साफ नहीं हो पाया है। पटना SSP अवकाश कुमार ने कहा कि ‘अभी कार्रवाई होने दीजिए। फिर बताएंगे। अभी यह पता नहीं है कि कितने अपराधी हैं।’

अपराधी कंकडबाग में रहने वाले उपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के मकान में छिपे हुए हैं।

आसपास के सभी लोगों के घरों के खिड़की दरवाजे बंद करवा दिए गए हैं। ऑपरेशन जारी है।

फोर्स के ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें देखिए…

कंकडबाग में रहने वाले उपेंद्र सिंह के घर के बाहर खड़ी पुलिस।

पुलिस ने इमारत को चारों ओर से घेर लिया है।

पुलिस ने इमारत को चारों ओर से घेर लिया है।

पुलिस के साथ STF की टीम भी मौके पर है।

पुलिस के साथ STF की टीम भी मौके पर है।

फायरिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा,

QuoteImage

थाने में, हिरासत में लोगों की पिटाई-मौतें होती हैं। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है। मुख्यमंत्री अचेत हैं, उनको कोई लेना देना नहीं हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है बिहार में जब गोलियां नहीं चलती हैं। पटना में हर दिन गोलीबारी हो रही है।

QuoteImage

खबर अभी अपडेट हो रही है…

———————————————

ये खबर भी पढ़िए,…

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, VIDEO:दरभंगा में बच्चों को आगे कर भीड़ ने बरसाए पत्थर, हथियार छीनने की भी कोशिश

दरभंगा में शनिवार को 2 आरोपियों को पकड़ने गई लहेरियासराय थाने की पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस वालों पर लाठी-डंडे चलाए गए। पत्थर फेंके गए। हथियार छीनने की भी कोशिश की गई। पुलिस वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस पर ये हमला अभंडा गांव में हुआ है। पूरी खबर पढ़िए



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular