Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeदेशपटना में स्कूल से लौट रहे 4 बच्चों की मौत: तेज...

पटना में स्कूल से लौट रहे 4 बच्चों की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, परिजनों ने सड़क जाम की, गाड़ी फूंकी – Patna News


पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में कुल 12 बच्चे सवार थे। जिसमें 4 की मौत हुई है। 8 बच्चे और 1 ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराय

.

ट्रक और बच्चों की ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक की स्पीड ज्यादा थी।

हादसे के बाद भीड़ ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा। गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी है।

बच्चों के ऑटो को सीधा करते आसपास के लोग।

ऑटो स्कूल से बच्चों को लेकर घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी मृतक विशनपुरा गांव के रहने वाले थे। गांव के बाहर मुख्य सड़क पर ही हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सभी बच्चे बीच सड़क गिर पड़े।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा समेत 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद भीड़ ने गाड़ियों में आग लगाई है।

हादसे के बाद भीड़ ने गाड़ियों में आग लगाई है।

ग्रामीणों ने बताया ‘बच्चों से भरी ऑटो बिहटा से कन्हौली की तरफ आ रही थी। जबकि ट्रक कन्हौली से बिहटा की ओर जा रहा था। आमने-सामने की टक्कर हुई है। सभी बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे। छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे।’

खबर अपडेट की जा रही है…

ये खबर भी पढ़िए…

हजारीबाग में यात्रियों से भरी बस पलटी, 6 की मौत:मरने वालों में 4 पटना के, 12 घायल; खिड़की तोड़कर पैसेंजर्स को निकाला

हजारीबाग में गुरुवार सुबह कोलकाता से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। इसमें 6 पैसेंजर्स की मौत हो गई। जबकि, 11 लोग जख्मी हो गए। इनमें से 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी कोलकाता से पटना जा रहे थे। मरने वालों में 4 यात्री पटना के थे। हादसा बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ। पूरी खबर पढ़िए



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular