पटना में मंगलवार की रात सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा फतुहा-दनियावां NH 30A पर जननपुर गांव के पास फ्लिपकार्ट गोदाम के समीप हुआ।
.
मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मच्छरियावां गांव निवासी निकेश कुमार के रूप में हुई है। निकेश अपनी मोटरसाइकिल से फतुहा से घर लौट रहे थे। फ्लिपकार्ट गोदाम के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि निकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन में मची चीख-पुकार
हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार हाइवा चालक की तलाश जारी है। घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।