आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा- लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है।
RJD की ओर से राज्य में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज राजभवन मार्च किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में राजद के नेता-कार्यकर्ता भाग लेंगे। फिलहाल तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा में मुजफ्फरपुर में हैं। इसलिए वो राजभवन मार्च में भाग
.
प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा है कि अपराध बेकाबू है और सरकार इस पर रोक नहीं लगा पा रही है। आम लोग हलकान हैं। इसलिए राष्ट्रीय जनता दल इसके खिलाफ राजभवन मार्च करने जा रहा है। एजाज अहमद ने कहा कि डकैती, बलात्कार की घटनाएं, शासन-प्रशासन की विफलताओं के साथ-साथ सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है और लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है और ऐसा लगता है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है अपराधी अपराध करने में मस्त हैं ,वहीं शासन-प्रशासन पूरी तरह से पस्त है और सरकार में बैठे हुए नेता, पदाधिकारी मलाई काटने में व्यस्त है।
सभी प्रकोष्ठों के नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे
एजाज ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय से राजभवन तक मार्च किया जाएगा। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारीयों, सभी प्रकोष्ठों के साथ-साथ पटना जिला और महानगर के सभी नेता और पदाधिकारी और लोग बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
प्रशासन ने रोक दिया दिया था
बता दें आरजेडी की ओर से किसान प्रकोष्ठ ने 2 सितंबर को राजभवन मार्च किया था, लेकिन इनकम टैक्स के पास ही प्रशासन ने इन्हें रोक दिया था। रविवार को लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर आयोजित राजभवन को भी इनकम टैक्स से आगे जाने दिया जाएगा इसमें संशय है।