स्टूडेंट्स को 1100 रुपए देने होंगे आवेदन शुल्क।
पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में एडमिशन की घंटी बज चुकी है। आज से स्टूडेंट्स ग्रैजुएशन कोर्स में 4 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 मई है। UG रेगुलर और वोकेशनल कोर्
.
ग्रैजुएशन में एडमिशन के लिए नहीं होगा एंट्रेस एग्जाम
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार स्नातक सत्र 2025-29 में कला, विज्ञान और वाणिज्य के 4 वर्षीय ग्रैजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए इस बार एंट्रेस एग्जाम नहीं देना होगा। इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर लिया जाएगा। वहीं, रेगुलर और वोकेशनल (सेल्फ-फाइनेंस) कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग अप्लाई करना होगा। सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपए है और प्रत्येक फॉर्म के लिए 50 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए छात्र पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
पटना साइंस कॉलेज, BN कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में B.Sc आनर्स, पटना कॉलेज, BN कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में बीए आनर्स और वाणिज्य महाविद्यालय और मगध महिला कॉलेज में बीकॉम आनर्स में नामांकन बिहार बोर्ड, CBSE, ICSE, NOU, NIOS आदि से 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची प्रकाशित कर नामांकन लिए जाएंगे। वहीं, पटना लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी और कॉलेज आफ आर्ट एंड क्राफ्ट में चार वर्षीय BFA कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।