पटना सिटी में रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर शाम एक डॉक्टर को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है।
.
घायल की पहचान बेगमपुर निवासी डॉक्टर कुंवर सिंह के तौर पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुंवर सिंह दवाई लेकर बाइक से घर जा रहे थे। स्टेशन के पास एक कार लगी थी। अचानक कार में बैठे शख्स ने दरवाजा खोला। जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक की चपेट में आ गए।
पुलिस हिरासत में चालक
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन की जा रही है। चालक को हिरासत में लिया गया है।