Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeराज्य-शहरपटवारी की दबंगई और भ्रष्टाचार से ग्रामीण परेशान: कलेक्टर से की...

पटवारी की दबंगई और भ्रष्टाचार से ग्रामीण परेशान: कलेक्टर से की शिकायत, जांच और कार्रवाई का मिला आश्वासन – Vidisha News



विदिशा में मंगलवार को बरखेड़ा गांव के लोग जनसुनवाई में पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से पटवारी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पटवारी हर काम के लिए पैसे लेता है और पैसे नहीं देने पर राजस्व मामलों में फंसाने की धमकी देता है।

.

बरखेड़ा के ग्रामीण दीवान सिंह मीणा ने बताया कि पटवारी हर काम के लिए रूपयों की मांग करता है। पटवारी ने जमीन की नपती के समय लोगों से रूपयों की मांग की थी, उस समय ₹5000 ले चुके थे, उसके बाद भी रूपयों की मांग कर रहा है। रुपए नहीं देने पर पटवारी शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दे रहा है।

पटवारी को राजनैतिक संरक्षण होने की बात कही

उन्होंने आगे बताया कि बताया कि पटवारी प्रदीप साहू को राजनैतिक संरक्षण है। जिसके दम पर वह खुले आम रिश्वत की मांग करता है। पटवारी प्रदीप साहू पहले भी ग्रामीणों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर चुका है और बाद में पैसे लेकर मामले को रफा दफा कर दिया था। ग्रामीणों ने पटवारी के ऊपर कारवाई की मांग की है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को मामले की जांच करके जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular