Tuesday, May 20, 2025
Tuesday, May 20, 2025
Homeराज्य-शहरपटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में बनेंगे 2 नए छात्रावास: 7 करोड़...

पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में बनेंगे 2 नए छात्रावास: 7 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, OBC वर्ग के छात्र-छात्रों को मिलेगा फायदा – Patiala News



पंजाबी यूनिवर्सिटी के छात्रों को इससे फायदा मिलेगा।

केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग ने पंजाबी विश्वविद्यालय परिसर में 2 नए छात्रावासों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इन दो छात्रावासों में से एक छात्रावास ओबीसी वर्ग की छात्राओं के लिए और दूसरा ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए होगा। दो

.

यूनिवर्सिटी में कुल विद्यार्थी 12 हजार, सिर्फ 5 हजार के पास ही छात्रावास

बता दें कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला परिसर में विद्यार्थियों की कुल संख्या लगभग 12 हजार है। मगर फिलहाल में केवल 5 हजार छात्रों के लिए ही छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। इसलिए विद्यार्थियों के लिए छात्रावास आवास की भारी कमी है। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 26 विभागों में यूजी-पीजी कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। जिसके चलते छात्रावासों में उपलब्ध कुल आवास में वृद्धि प्रासंगिक मांग को पूरा नहीं कर रही है।

वीसी बोले- इससे छात्रों को मिलेगी सुविधा

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. करमजीत सिंह ने कहा- पंजाबी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी पंजाब के मालवा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं। नये छात्रावासों के निर्माण से ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा होगी। विश्वविद्यालय छात्रावास में अधिक सीटें उपलब्ध होने से विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को सुविधा होगी जो पीजी आवास के रूप में निजी आवास का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular