पटियला में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे लोग।
पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। फगवाड़ा और पटियाला नगर निगम चुनाव में आज लोग अपना पार्षद तय करेंगे। शाम तक क्लियर हो जाएगा कि किस वार्ड में कौन जीता और किस पार्टी का मेयर बनेगा। दोनों जगह पर चुनाव को लेकर पुल
.
पटियाला के 7 वार्डों में चुनाव कैंसिल
पटियाला नगर निगम के सात वार्डों में चुनाव में नहीं होगा। इन वार्डों में वार्ड नंबर 1, 32, 33, 36, 41, 48 और 50 शामिल है। क्योंकि यहां पर नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन काफी बवाल हुआ था। कई लोगों की नामांकन स्थल से बाहर फाइलें तक छीन ली गई थी। मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। इसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिए हैं।
पटियाला के वार्ड नंबर 40 पर भाजपा नेता जय इंदर कौर अपने समर्थकों सहित पहुंची है। यहां पर सुबह वोटिंग से पहले झड़प हुई है। जयइंदर कौर ने कहा कि हमारे कैंडिडेट का फोन आया है। बाहर से लोग ईंट ओर तलवार लेकर आए हुए थे। जहां पर बूथ लगाने थे। वहां पर ईंट मारने लगे। इस दौरान एक बीएसएफ का जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस को मौके पर फोन किया था। जिसके बाद फोर्स मौके पर आ गई थी। हरियाणा नंबर की गाड़ियों में लोग आए थे। हमने वीडियो बनाई हुई। उन्होंने कहा कि हम पूरी से अलर्ट है। पटियाला के वार्ड नंबर 40 पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंचे है। इसके बाद उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं को शांत किया है।