Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeपंजाबपटियाला में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग: दमकल विभाग ने...

पटियाला में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग: दमकल विभाग ने पहुंच कर बुझाई, सारा सामान जलकर हो गया राख – Patiala News


पंजाब के पटियाला शहर में गुरुवार को एक दुकान में आग लग गई। जिसके बाद आस-पास के लोगों अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मगर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जल कर राख हो चुका था।

.

घटना स्थल पर इकट्ठे हुए लोग

गौशाला रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में दोपहर को भीषण आग लग गई। फेस्टिवल के चलते बाजार में भारी भीड़ के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके वजह से देरी हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया। मगर तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर सामने नहीं है। वहीं घटना में कितने सामान का नुकसान हुआ इसका भी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही आग लगने के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular