Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeपंजाबपटियाला में कुत्तों ने बच्चे को नोचा: अस्पताल पहुंचने से पहले...

पटियाला में कुत्तों ने बच्चे को नोचा: अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, परिवार वाले गए थे खेतों में – Patiala News



पंजाब के पटियाला जिले में आवारा कुत्तों की दहशत का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नाभा के गांव ढींगी में रविवार देर शाम 10 से अधिक आवारा कुत्तों ने एक व्यक्ति के 9 वर्षीय बेटे शिवम पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह

.

शिवम के परिवार वाले खेतों में मजदूरी का काम करते हैं। रविवार की शाम को अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्चे शिवम को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। जब तक आसपास के लोग बच्चे की मदद के लिए पहुंचे, तब तक कुत्ते उसे बुरी तरह जख्मी कर चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

यह घटना आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular