पंजाब के पटियाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फोन पर दोस्ती के बाद 25 वर्षीय युवती को गुरुद्वारा दर्शन के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप किया और फिर तीन साल तक ब्लैकमेल करता रहा।
.
बेहोशी की हालत में किया रेप
पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप सिंह ने जून 2021 में पीड़िता को फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में बुलाया। वहां से उसे एक होटल ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी लगातार इन फोटो और वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा और कई बार पटियाला के एचडी होटल बाजवा कालोनी में बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। परेशान होकर पीड़िता ने अंततः पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
थाना अर्बन एस्टेट के प्रभारी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। समाना के गांव बामना का रहने वाला आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।