Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeराज्य-शहरपटियाला में पाकिस्तान-खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाने का दावा: आतंकी पन्नू...

पटियाला में पाकिस्तान-खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाने का दावा: आतंकी पन्नू का नया वीडियो, स्कूली बच्चों को भड़काने की कोशिश; पुलिस जांच में जुट – Patiala News


आतंकी पन्नू द्वारा जारी किया गया वीडियो।

पंजाब के पटियाला कैंट एरिया में बने आर्मी स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाए जाने का दावा किया गया है। इसे लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया और अपील की है कि बच्चे उक्त वीडियो को

.

सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि आर्मी कैंट पटियाला के पास “पाकिस्तान-खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखवाए गए हैं। पन्नू द्वारा जारी वीडियो में साइड पर एक दीवार पर खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए का कथित वीडियो भी चल रहा है।

आतंकी पन्नू ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कहा है कि पाकिस्तान के साथ जंग में आपके पारिवारिक सदस्य मारे जा सकते हैं। पंजाब के आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों को भी पन्नू द्वारा भड़काने की कोशिश की गई। हालांकि दैनिक भास्कर उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो जारी होने के बाद पटियाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कौन है आतंकी गुरपतवंत पन्नू

भारत सरकार ने आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में पन्नू के संगठन SFJ को 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंधित कर दिया था। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि SFJ सिखों के लिए जनमत संग्रह की आड़ में पंजाब में अलगाववाद और चरमपंथी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।

पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित कर दिया था। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular