पटियाला में निकाय चुनाव को लेकर आज से 21 दिसंबर को वोटिंग खत्म होने तक ड्राई डे घोषित किया है। यह आदेश अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ईशा सिंगल ने दिया है।
.
उन्होंने कहा कि पाबंदी वाले समय के दौरान चुनाव क्षेत्र में किसी भी शराब के ठेके (देसी और अंग्रेजी), होटल, दुकान, रेस्टोरेंट, क्लब, बीयर बार, अहाते जहां शराब बेचने और पीने की कानूनी इजाजत है या किसी अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब की बिक्री करने, प्रयोग करने, पीने, पिलाने, स्टोर करने और अन्य नशीले पदार्थों का प्रयोग करने पर पूर्ण पाबंदी लगाई है और इसे सख्ती से लागू करें।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नगर निगम चुनाव-2024 जो 21 दिसंबर 2024 को होने हैं और वोटों की गिनती भी 21 दिसंबर को होनी है। इन चुनावों के दौरान चोरी और शराब लीक होने का डर रहता है, जिससे चुनाव का काम प्रभावित हो सकता है और लोगों के बीच लड़ाई-झगड़े के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए चुनाव का कार्य शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए नशाबंदी घोषित करना जरूरी है।