Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeदेशपटियाला में 5 छात्रों की मौत: ट्रक ने कार को मारी...

पटियाला में 5 छात्रों की मौत: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक घायल; घर लौटते वक्त हादसा, क्रेन की सहायता से निकाले शव – Patiala News


पटियाला में एक्सीडेंट का बाद कार से निकाले गए बच्चों के शव।

पंजाब के पटियाला जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में 5 छात्रों की मौत हो गईं। यह हादसा समाना रोड पर नास्सूपुर गांव के पास उस समय हुआ, जब रेत से भरे एक ट्रक ने स्कूली छात्रों को ले जा रही एक निजी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निजी ग

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी छात्र पटियाला से समाना स्थित अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। तेज टक्कर के कारण गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से दब गया, जिससे छात्रों के शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। इस हादसे में पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र को गंभीर हालत में सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पटियाला में एक्सीडेंट का बाद क्षतिग्रस्त कार।

पुलिस ने कार्रवाई की शुरू

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और वाहन ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है, जो घटना के बाद फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना की खबर मिलते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया और समाना इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

भारी वाहन बन रहे एक्सीडेंट का कारण

यह हादसा एक बार फिर राज्य में भारी वाहनों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी की ओर संकेत करता है। क्षेत्रीय लोगों ने समाना रोड पर ट्रैफिक की स्थिति को लेकर लंबे समय से चिंता जताई है और प्रशासन से उचित प्रबंधन की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular