छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पति ने पत्नी के पेट में लात मारने से पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खाने को लेकर गुस्साए पति ने मारपीट की। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। मामला लोरमी थाना क्षेत्
.
मिली जानकारी के मुताबिक खुड़िया पुलिस चौकी के अंतर्गत लमनी में 7 सितंबर को मेकिन यादव (36) पर उसके पति ने प्राण घातक हमला किया था। परिवार वालों ने गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर पेट में गंभीर चोट होने की वजह से मेकिन यादव की मौत हो गई।
देर से खाना बनाने पर पत्नी से विवाद
पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया है। मृतिका के पति बनस यादव (39) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि घटना के दिन सुबह 8 बजे के करीब उसकी पत्नी खाना बना रही थी, लेकिन खाना समय पर नहीं बना रही थी, जिससे ने और देरी होने की वजह से पत्नी से साथ विवाद हुआ।
पुलिस की दूसरे दिन मौत
पति ने बताया कि गुस्से में आकर पत्नी के पेट में कई बार लात से वार किया। मारपीट के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद शाम को पत्नी को इलाज के लिए गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दूसरे दिन उसकी मौत हो गई।