Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपति ने प्रेमिका के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित: पति ने...

पति ने प्रेमिका के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित: पति ने पत्नी के अंगों को सिगरेट से गोदा, घर से मारपीट कर निकाला – Kanpur News



कानपुर मे दूसरी महिला के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को प्रताड़ना देने की सारी सीमायें पार कर दी। पत्नी के साथ गलत हरकत करने के साथ ही उसके अंग को सिगरेट से जला दिया। पीड़िता ने काफी सालों तक बर्दाश्त किया। इसके बाद उसने कार्रवाई के लिए डीजीपी को प्रार्

.

कल्याणपुर निवासी पीड़िता की 27 नवम्बर 2020 में नवाबगंज निवासी युवक से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक उसका परिवार ज्यादा दान दहेज नहीं दे सकता था फिर भी पति के रूठने पर परिवार ने सात लाख रुपए की गाड़ी और पांच लाख रुपए नकद दिए थे। शादी के बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ जो वर्तमान में दो साल का है।

पीड़िता का कहना था कि कुछ माह पहले उसे पति के मोबाइल पर एक दूसरी महिला के साथ पति की फोटो और कुछ अश्लील वीडियो मिले। जिसपर विवाहिता ने विरोध किया तो पति ने साफ कहा कि हमारी जिंदगी से तुम्हारा कोई लेना देना नहीं है। पति ने कहा कि वो अपनी मर्जी से महिला के साथ है अगर पीड़िता को समझ में आए तो रहे वरना घर छोड़कर चली जाए। पीड़िता के मुताबिक धीरे धीरे दूसरी महिला उसके घर आने जाने लगी।

हफ्तों गायब रहता था पति

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति भी दूसरी महिला के घर जाने लगा। वो हफ्तों घर से गायब रहता था। साथ ही वो पीड़िता की इस दौरान खोज खबर भी नहीं लेता था। पीड़िता के मताबिक जब उसने इसका कड़ा विरोध किया तो पति समेत अन्य ससुराल वालों ने बेल्ट और डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

पति ने पार की प्रताड़ना की सीमा

पीड़िता के मुताबिक पति ने इस दौरान प्रताड़ित करने की सारी सीमायें पार कर दी। उसने पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए साथ ही उसके अंगों को सिगरेट से जला दिया। जिसके कारण वो चीखकर बेहोश हो गई थी।

इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर कुमार के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सभी पक्षों के बयान दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular