Thursday, March 27, 2025
Thursday, March 27, 2025
Homeछत्तीसगढपत्थर मारकर पत्नी की हत्या: कोरबा में पत्नी ने लोन लिया,...

पत्थर मारकर पत्नी की हत्या: कोरबा में पत्नी ने लोन लिया, वसूली के लिए बैंक वाले घर आते थे; परेशान पति ने मार डाला – Korba News


कोरबा में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी

कोरबा में एक पति ने अपनी पत्नी को पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया। कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास सोमवार (24 मार्च) को सुबह एक महिला का शव मिला। पुलिस ने कुछ घंटों में ही मामले को सुलझा लिया।

.

मृतका लता नेताम किराए के मकान में अकेली रहकर मजदूरी कर रही थी। उसका शव घर के सामने बाड़ी में मिला। मौके से खून से सनी ईंटें और खुला दरवाजा मिला। जांच में पति अमोल सिंह नेताम (34) को हत्यारा पाया गया।

पूछताछ में आरोपी अमोल ने बताया कि लता 8 महीने पहले उसे और तीनों बच्चों को छोड़कर अलग रहने लगी थी। लता ने हटकी बैंक से लोन लिया था। बैंक कर्मी वसूली के लिए बार-बार उसके गांव डूमरमुड़ा आते थे। इससे वह परेशान था।

कोरबा में दुर्गा मंदिर के पास एक महिला का शव मिला

गुस्से में आकर हत्या

घटना वाली रात अमोल लता के घर पहुंचा। दरवाजा खुलते ही दोनों में विवाद हुआ। गुस्से में आकर अमोल ने पत्थर से हमला कर लता की हत्या कर दी। फिर मौके से फरार हो गया।

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक और साइबर सेल की मदद से जांच की। कटघोरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular