अररिया पुलिस ने 8 दिन पहले हुई युवक की हत्या मामले में एक युवक को अरेस्ट किया है। कुर्साकाटा और कुंवारी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कठफर गांव के कृष्ण कुमार मंडल (25) को रविवार को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने स्वीकार किया कि मृतक युवक का उस
.
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि 15 मार्च को कुर्साकाटा थाना में मिला देवी ने अपने बेटे सुनील कुमार साह के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। सुनील की मोटरसाइकिल शीसाबाड़ी से आधा किलोमीटर पश्चिम में लावारिस हालत में मिली थी।
गेहूं के खेत से बरामद किया शव
पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और मोटरसाइकिल के पास ही गेहूं के खेत में सुनील का शव बरामद किया। मृतक का फोन पोखर से मिला था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी ने एसडीपीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। जांच में पता चला कि मृतक का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था।
पुलिस के साथ गिरफ्तार बदमाश की फोटो।
मोबाइल की तकनीकी जांच से कुछ संदिग्धों की पहचान हुई। पूछताछ में कृष्ण कुमार मंडल ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध संबंधों के कारण सुनील की हत्या की।
कृष्ण कुमार मंडल की निशान देही पर मृतक का मोबाइल नंदलाल मंडल के पोखर से बरामद कर लिया गया है। जिस बोड़े में शव को ले जाकर खेत में फेंका गया था, उस बोरे का जला हुआ अवशेष नंदलाल मंडल के खेत से बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में प्रयुक्त जलाए गए बोरे का अवशेष को पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए भेजा है।