धनबाद, 22 अप्रैल 2025धनबाद में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर धनबाद प्रेस क्लब ने गांधी सेवा सदन में एक आपात बैठक की। बैठक में 16 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर हुए हमले में अब तक किसी की गिरफ्तारी न होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
घटना के अनुसार, कांग्रेस नेता राशिद राजा अंसारी, उनके बेटे और भाइयों ने आपसी राजनीतिक विवाद के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमला कर दिया। पत्रकारों के मोबाइल छीन लिए गए, गाली-गलौज की गई और शारीरिक रूप से हमला किया गया। घटना के तुरंत बाद एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रेस क्लब की चेतावनी:बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो गुरुवार, 24 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन और विरोध किया जाएगा। इस विरोध में जिले के सभी मीडियाकर्मी एकजुट होकर भाग लेंगे।
प्रमुख मांगें:पत्रकारों पर हमला करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी।जिला प्रशासन से मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग।भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर कड़ा एक्शन लेने की अपील।