Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपत्रकार हत्याकांड में नहीं मिला कोई सुराग: 4 हजार मोबाइल नंबर...

पत्रकार हत्याकांड में नहीं मिला कोई सुराग: 4 हजार मोबाइल नंबर और 42 संदिग्धों से पूछताछ, घटना का रिक्रिएशन भी किया – Sitapur News


अभिषेक सिंह, सीतापुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस लगातार मामले की जांच में लगी है।

सीतापुर में शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले में आज पांचवें दिन भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है। बुधवार की देर शाम पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल पर जाकर घटना का रिक्रिशन करते हुए घटना के अन्य पहलुओं को बारीकी से समझने का प्रयास किया है। हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

5 दिन 4000 फोन कॉल और नतीजा शून्य

पत्रकार हत्याकांड के बाद पुलिस और स्वाट की चार टीमों के साथ लखनऊ एसटीएफ टीम घटना के खुलासे में लगी हुई है। पुलिस ने दो दिन पूर्व पत्रकार के मोबाइल में मिली एक अन्य महिला की फोन रिकॉर्डिंग को मीडिया के सामने लाकर पत्रकार की हत्या की जांच अवैध सम्बन्धों के एंगल में मोड़ने का प्रयास किया लेकिन प्रारंभिक जांच के बाद भी पुलिस को किसी प्रकार का नतीजा नहीं मिला है।

घटनास्थल पर सीन रिक्रिएशन किया गया।

घटनास्थल पर सीन रिक्रिएशन किया गया।

घटनास्थल पर सीन रिक्रिएशन किया गया।

घटनास्थल पर सीन रिक्रिएशन किया गया।

महिला की रिकॉर्डिंग सामने लाकर घुमाने का प्रयास बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल से बीटीएस के जरिए करीब 4 हजार से अधिक नंबर भी उठाए थे लेकिन स्टैबलिश न होने से पुलिस के कोई अहम सुराग नहीं मिल सके हैं। माना जा रहा है कि घटना के अन्य पहलुओं को समझने के लिए पुलिस ने घटना का रिक्रिशन किया है। सूत्रों का दावा है कि पुलिस द्वारा महिला से बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने लाकर पुलिस ने घटना को दूसरे एंगल की तरफ मोड़ने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकी।

अब तक कोई नतीजा नहीं पुलिस ने भ्रष्टाचार को उजागर करने और ईंट भट्टे के खिलाफ खबरों के प्रकाशन को जोड़कर मामले की जांच पड़ताल बढ़ाई है तो कई अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ का दायरा बढ़ाया है। हालांकि पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular