गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पोखरभिंडा गांव के पास सड़क पार करते समय बेकाबू बस ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
.
मृतका की पहचान विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव निवासी स्वर्गीय कृष्णनंदन सिंह की पत्नी सुनैना देवी(65) के रूप में हुई है। सुनैना देवी पथरी की बीमारी का इलाज कराने शहर में डॉक्टर के पास गई थीं। वापसी में पोखरभिंडा के पास बस से उतरकर सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान एक बेकाबू बस ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
इलाज के दौरान महिला की मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।