पन्ना जिले के पवई विकासखंड की बनौली ग्राम पंचायत में अक्षय तृतीया पर बुधवार को मां कंकाली माता मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत हुए इस कार्यक्रम में 915 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।
.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह से अनावश्यक खर्च से बचत होती है।
डॉ. यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद और विधानसभाओं में एक तिहाई महिला आरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ों को सलाह दी कि वे नए परिवार में माता-पिता का सम्मान करें। साथ ही डिजिटल माध्यमों का सकारात्मक उपयोग करें।
