मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में सोमवार को पर्यटकों को दो बाघों का रोमांचक नजारा देखने को मिला। जिप्सी में सवार पर्यटकों के सामने एक बाघ ने जोरदार दहाड़ लगाई। इस दौरान पर्यटकों ने अपने मोबाइल में इसे कैद कर लिया।
.
पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 90 से अधिक बाघ विचरण कर रहे हैं। इनमें करीब 25 बाघ दो वर्ष से कम आयु के हैं। कुछ शावक अभी भी अपनी माताओं के साथ रह रहे हैं।
जिप्सी के सामने दो बाघों ने लगाई दहाड़। पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया।
रिजर्व का प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीव देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों सहित अलग-अलग वन्यजीवों के दर्शन होते रहते हैं। कुछ बाघ और बाघिन पर्यटकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि जिप्सी में खड़े पर्यटकों के सामने बाघ ने अचानक दहाड़ लगाई। इस दौरान कुछ क्षणों के लिए वहां सन्नाटा छा गया।