माधवी अग्नहोत्री (अमानगंज टीआई)
पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। उन्होंने कुल 9 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।
.
रक्षित केंद्र पन्ना की कार्यवाहक निरीक्षक माधवी अग्नहोत्री को अमानगंज थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। अमानगंज के मौजूदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह भदौरिया को बृजपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। बृजपुर के थाना प्रभारी उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह चौहान को सलेहा थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सलेहा थाना प्रभारी अनिल सिंह राजपूत को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में साइबर सेल प्रभारी बनाया गया है। कल्दा चौकी प्रभारी जमुना प्रसाद अहिरवार को गुनौर थाना भेजा गया है। धरमपुर थाना से मिट्ठूलाल कोल को पवई थाना स्थानांतरित किया गया है।
महेन्द्द सिंह (टीआई बृजपुर)
पवई थाना से दो अधिकारी रंजीत कुजूर और विजय गर्ग को शाहनगर थाना भेजा गया है। रक्षित केंद्र पन्ना से चुन्नीलाल चौधरी का स्थानांतरण धरमपुर थाना किया गया है। एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।