Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeबिहारपरदेशिया में महायज्ञ और रामकथा का आयोजन: बिहार के पूर्व डीजीपी...

परदेशिया में महायज्ञ और रामकथा का आयोजन: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज करेंगे रामकथा की शुरुआत – Sitamarhi News



शिवहर प्रखंड के परदेशिया गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, नवाह, अष्टजाम और श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन शुरू हो गया है। धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। चारों ओर रामकथा की धुन गूंज रही है।

.

पूर्व डीजीपी आज करेंगे रामकथा की शुरुआत

बिहार के पूर्व डीजीपी और वर्तमान में स्वामी श्री गोविंदाचार्य के रूप में प्रसिद्ध गुप्तेश्वर पांडेय आज शाम परदेशिया गांव पहुंचेंगे। वे रात में श्री रामकथा की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में विधायक चेतन आनंद के भी पहुंचने की संभावना है। आयोजन 24 मार्च तक चलेगा।

श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सरपंच मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरा पंचायत भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि भीड़ को देखते हुए शाम से पुलिस बल तैनात किया जाएगा। गश्ती दल पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था की निगरानी करेगा।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद गणमान्य लोग

आयोजन के दौरान अवनीश कुमार सिंह, नारद राय, शिवशंकर सिंह, नीरज पांडे, महंथ मखोरा, समीर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। धार्मिक आयोजनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और श्रद्धालु भक्तिभाव से रामकथा का आनंद ले रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular