Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
Homeबिहारपरिचारी पदों के लिए 11 मई को होगी प्रारंभिक परीक्षा: नालंदा...

परिचारी पदों के लिए 11 मई को होगी प्रारंभिक परीक्षा: नालंदा में 15 सेंटर्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अभ्यर्थियों का नहीं लाना कलम, आयोग से मिलेगा – Nalanda News


परीक्षा की तैयारी में जुटा जिला शिक्षा विभाग।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग) द्वारा परिचारी (चपरासी) पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जिले के 15 केंद्रों पर 11 मई को किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 11,948 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर

.

परीक्षा में एंट्री और निगरानी व्यवस्था

अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-एडमिट कार्ड और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कलम भी नहीं लानी होगी, बल्कि आयोग द्वारा ही उन्हें परीक्षा स्थल पर कलम उपलब्ध कराई जाएगी।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव सुनील कुमार ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को इस संबंध में विस्तृत पत्र भेजा है। परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और उड़नदस्ता टीमों की तैनाती की जाएगी।

परीक्षा में सख्त नियम

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बताया की विभागीय दिशानिर्देशों के अनुसार कड़ी निगरानी में परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई अभ्यर्थी कदाचार करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे न केवल इस परीक्षा से बल्कि आगामी पांच वर्षों तक आयोग की सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र की मूल प्रति लानी होगी।

एसएस बालिका हाई स्कूल सहित 15 सेंटर्स पर होगी परीक्षा।

प्रशिक्षण का आयोजन

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले के नामित नोडल पदाधिकारी और सहायक नोडल पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सोमवार को पटना स्थित मौलाना मजहरुल हक ऑडिटोरियम में किया जाएगा। विशेष ध्यान रखा जाएगा कि जिन कर्मियों के संबंधी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें परीक्षा कार्य से अलग रखा जाए।

परीक्षा 15 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी-:

  • नालंदा कॉलेज
  • सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज
  • सोगरा कॉलेज
  • बिहार टाउन हाईस्कूल
  • एसएस बालिका हाईस्कूल
  • पीएल साहु प्लस टू हाईस्कूल
  • सोगरा प्लस टू हाईस्कूल
  • आदर्श हाईस्कूल (बिहार टाउन हाईस्कूल कैंपस)
  • सोहसराय बालिका प्लस टू हाईस्कूल
  • कमरुद्दीनगंज राजकीय कन्या मध्य विद्यालय
  • भैंसासुर आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय
  • डैफोडिल पब्लिक स्कूल
  • सदर-ए-आलम मेमोरियल सेकेंड्ररी स्कूल
  • कचहरी आरपीएस स्कूल
  • पहड़पुरा कैम्ब्रिज स्कूल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular