परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुआ सत्र 2025-26 , छात्रों का टीका लगाकर हुआ स्वागत।
परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र का शुभारंभ हो गया। सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय पहुंचे बच्चों को प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने रोली चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालयों में छात्रों में पेन्सील बांटी गई। वहीं इसके बाद क्षेत्र शिक्षा जागरूक
.
शासन के निर्देश पर हुआ आयोजन विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाचार्य अनीता गुप्ता ने बताया- शासन के निर्देश के क्रम में एक अप्रैल से नया शिक्षण सत्र 2025-26 शुरू हुआ। 28 मार्च तक चली परीक्षाओं का आज ही छात्रों को रिजल्ट दिया गया। शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय पहुंचे बच्चों का रोली-चन्दन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। कक्षा एक के छात्रों को विशेष रूप से कॉपी और पेन्सिल गिफ्ट की गई।
निकाली गई स्कूल चलो रैली प्रधानाचार्य ने बताया- इसके आलावा शासन के निर्देश के क्रम में स्कूल चलो रैली भी निकाली गई। जो क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गुजरी। इसी के साथ संचारी रोग के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया गया। साथ ही विद्यालय में छात्रों को के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया और उनके साथ मीटिंग कर उनके बच्चों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। साथ पूरे विद्यालय को गुब्बारे और फूलों से सजाया गया था।
MDM में बनी थी स्पेशल खीर और हलवा उन्होंने आगे बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में सत्र के पहले दिन मिड डे मील में छात्रों के लिए स्पेशल भोजन की व्यवस्था की गई थी। आज के दिन स्पेशल खीर और हलवा बनाया गया था। साथ ही सभी में निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी कराया गया है। जो बच्चे छूट गए हैं। उन्हें आज पाठ्य पुस्तक प्रदान की जाएगी।