सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के डीसी इंटर कालेज में सोमवार को प्रैक्टिकल की परीक्षा दे रहे 12वीं के छात्र को उसके ही सीनियर छात्रों ने परीक्षा हॉल में घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुम
.
परीक्षा हॉल में घुसकर की मारपीट
जख्मी छात्र ने अपने सीनियर छात्र अनुराग कुमार सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि उसका उनलोगों के साथ पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर सोमवार को वे लोग अपने अन्य साथियों के साथ कॉलेज में घुसकर परीक्षा हाल में प्रवेश किया और असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे।
जिसका उसने विरोध किया तो उक्त आरोपित छात्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर परीक्षा हाल में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे गंभीर रूप से जख्म हो गया। छात्र ने बताया की इस दौरान उन्होंने परीक्षा हाल में मौजूद प्रोफेसरों से बचाने का आग्रह भी किया। लेकिन उन्होंने अपनी जबाबदेही से मुंह फेरते हुए परीक्षा हाल से बाहर निकल गए।
बताया कि जब घटना को लेकर हो-हल्ला हुआ तो सभी आरोपी वहां से मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जख्मी छात्र को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय पासवान ने कहा मामले आवेदन के उपरांत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।