Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपर्यावरण के प्रति जागरूकता: वृक्षों का बताया महत्व,मथुरा के रंगनाथ मंदिर...

पर्यावरण के प्रति जागरूकता: वृक्षों का बताया महत्व,मथुरा के रंगनाथ मंदिर के बड़े बगीचा में हुआ कार्यक्रम – Mathura News


वॉक फॉर ट्री कार्यक्रम में जानकारी देते आयोजक

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए मथुरा के वृंदावन में स्थित रंगनाथ मंदिर के बड़े बगीचा में रविवार को वॉक फॉर ट्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वनमाली संस्था और श्री रंगनाथ टेंपल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में देवालय

.

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

वॉक फॉर ट्री कार्यक्रम का आयोजन रंगनाथ जी के बड़े बगीचा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रंगनाथ और माता गोदा जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान अतिथियों ने भगवान के छवि चित्र पर पुष्प माला अर्पित की।

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते अतिथि

वृक्षों के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद वनमाली संस्था की पद्मावत द्विवेदी और विष्णु तत्व ने बगीचा में लगे पौराणिक महत्व के वृक्षों के बारे में कार्यक्रम में शामिल लोगों को जानकारी दी। इस दौरान आयोजकों ने बताया कि ब्रज के वृक्ष धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हैं।

वृक्षों के बारे में जानकारी देते संस्था के पदाधिकारी

वृक्षों के बारे में जानकारी देते संस्था के पदाधिकारी

स्वास्थ्य और धार्मिक महत्व से जुड़े हैं वृक्ष

वॉक फॉर ट्री कार्यक्रम में आए समाज सेवी मेघश्याम वार्ष्णेय, उदयन शर्मा,राजेश शर्मा,गोपाल शर्मा और प्रयास संस्था के अभय वशिष्ठ आदि को संस्था के सदस्यों ने बताया कि वृक्ष न केवल धार्मिक महत्व से महत्वपूर्ण हैं बल्कि हमें स्वस्थ रखने में भी योगदान देते हैं। बृज में वृक्षों का संरक्षण होना अति आवश्यक है।

संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि वृक्ष धार्मिक महत्व के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं

संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि वृक्ष धार्मिक महत्व के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं

DIG ने की कार्यक्रम की सराहना

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए DIG शैलेश पांडे भी पहुंचे। उन्होंने प्राकृतिक वातावरण के मध्य आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा इस तरह के बगीचों की आज महती आवश्यकता है। बड़े बगीचा पहुंचने पर रंगनाथ मंदिर की CEO अनघा श्रीनिवासन,राधा रमण मंदिर के सेवायत श्री वत्स गोस्वामी,बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी आदि ने उनके प्रमोशन होने पर दुप्पटा पहनाकर और भगवान की छवि भेंट कर सम्मानित किया।

DIG के पद पर प्रमोशन होने पर भगवान का छवि चित्र देकर सम्मानित करते आयोजक

DIG के पद पर प्रमोशन होने पर भगवान का छवि चित्र देकर सम्मानित करते आयोजक

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक,पद्मावती द्विवेदी,विष्णु तत्व, अनघा श्रीनिवासन,आर कृष्णन,कल्पना जी,साधना कुलश्रेष्ठ,अभय वशिष्ठ, उदयन शर्मा,मेघश्याम वार्ष्णेय,राजेश शर्मा,गोपाल शर्मा,जगन्नाथ पोद्दार,शरद शर्मा,सुभाष पोद्दार,अर्जुन चौधरी,कन्हैया के अलावा प्रयास संस्था से जुड़े स्कूली बच्चे मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular