Tuesday, April 8, 2025
Tuesday, April 8, 2025
Homeराशिफलपर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना घटने लगती है...

पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना घटने लगती है आमदनी, बन सकता है आर्थिक तंगी का कारण!


Vastu Tips For Money: चाहे पर्स बड़ा हो या छोटा, महिलाओं का हो या पुरुषों का, यह धन रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पर्स धन रखने का स्थान है, इसलिए इसका प्रयोग करते समय कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. अगर आप अपने पर्स को व्यवस्थित रखते हैं तो धन का आगमन सुचारू रूप से होगा और पैसा आसानी से आएगा. साथ ही आपको धन की कमी नहीं होगी. इस बारे में विस्तार से  बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.

पर्स में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं?
पर्स को हम इधर-उधर रखते हैं जेब में डालते हैं इसलिए इसमें गुरु या देवी-देवताओं का चित्र नहीं रखना चाहिए. आप पर्स में अपने परिवार का छोटा सा साफ-सुथरा चित्र रख सकते हैं. इसके अलावा, एक पीले कागज पर लाल रंग से स्वस्तिक बनाकर भी पर्स में रखा जा सकता है. यह ध्यान रखें कि जो भी चित्र या प्रतीक रखें, वह फटा हुआ या पुराना न हो.

रुपयों और पैसों को सही तरीके से रखें
बहुत सारे लोग पैसे को मोड़कर, ठूंसकर या उलटे-सीधे तरीके से रखते हैं, जिससे धन की बर्बादी होती है. रुपये और सिक्कों को अलग-अलग स्थान पर रखें. अगर आप अपने पैसे को सही तरीके से व्यवस्थित रखेंगे तो धन टिकेगा और अनावश्यक खर्च नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: पितृ दोष, गुरु चांडाल दोष, शनि के बुरे प्रभाव से बचाती है घर के मुख्य द्वार पर लगी सूर्य देव की प्रतिमा!

पीतल का चौकोर टुकड़ा रखें
पर्स में पीतल या सोने का चौकोर टुकड़ा रखना बहुत शुभ माना जाता है. इसे गंगाजल से शुद्ध करके गुरुवार को पर्स में रखें और हर महीने इसे फिर से गंगाजल से शुद्ध करें. इससे धन की स्थिरता बनी रहती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

जरूरी कागजात ही रखें
बेकार के कागज और अनावश्यक कार्ड पर्स में रखने से धन की हानि होती है. केवल आवश्यक कागजात, जैसे ATM कार्ड, पहचान पत्र या ज़रूरी बिल ही रखें. बहुत ज्यादा कागज रखने से पर्स के खोने या चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है.

राशि के अनुसार शुभ वस्तु रखें
अपनी राशि से संबंधित धातु या वस्तु पर्स में रखने से धन का प्रवाह बढ़ता है. जैसे, वृषभ राशि के लोग चांदी रख सकते हैं. मेष राशि के लोगों के लिए लाल रंग का छोटा सा प्रतीक या तांबे की वस्तु शुभ होती है. इसके अलावा राशि के अनुकूल रंग के कपड़े या प्रतीक भी पर्स में रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- राजनेता से लेकर उच्च पदों पर पहुंचते हैं कुंडली के पहले भाव में शनि वाले जातक, इन चीजों का रखें ध्यान, वरना…

पर्स के रंग का भी ध्यान रखें
ग्रहों के अनुसार सही रंग का पर्स रखना बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आपकी कुंडली में शनि अनुकूल है, तो काले रंग का पर्स फायदेमंद रहेगा. अगर राहु या शनि अशुभ हैं तो नीला या काला पर्स न रखें. सामान्य रूप से, भूरे रंग का पर्स सभी के लिए शुभ माना जाता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular