Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपलक झपकते ही बुलेट चोरी, VIDEO: महज 7 सेकेंड में तोड़ा...

पलक झपकते ही बुलेट चोरी, VIDEO: महज 7 सेकेंड में तोड़ा लॉक, स्टार्ट करके आराम से निकल गया – Muzaffarnagar News


वरुण शर्मा, मुजफ्फरनगर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुलेट चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

मुजफ्फरनगर में वाहन चोरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्वरूप स्कवायर का है, जहां एक चोर ने महज 7 सेकेंड में रॉयल एनफील्ड बुलेट का लॉक तोड़कर उसे उड़ा लिया। ये पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना स्वरूप स्कवायर की है, जहां एक बाइक चोर ने अपनी चोरी की कला का ऐसा नमूना पेश किया कि देखने वाले दंग रह गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर ने बुलेट के लॉक को महज 7 सेकेंड में तोड़ दिया और अगले ही पल बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया।

बुलेट चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

बुलेट चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

पीड़ित की गुहार, पुलिस की कार्रवाई का इंतजार बुलेट के मालिक ने इस घटना के बाद थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई बुलेट को चोर ने पलभर में गायब कर दिया। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है, जिसमें चोर का चेहरा और उसकी हरकत साफ दिख रही है।

चोरों का आतंक, शहर में दहशत मुजफ्फरनगर में वाहन चोरी की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन चोरों की यह बेखौफी लोगों के लिए नया सिरदर्द बन गई है। खास तौर पर बाइक चोरों ने शहर को अपना निशाना बना रखा है। स्वरूप स्कवायर जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई इस चोरी से साफ है कि चोरों को न तो पुलिस का डर है, न ही कानून का खौफ। लोग अब अपनी गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सहमे हुए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular