पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार आरोपी।
हरियाणा के पलवल जिले में डीटैक्टिव स्टाफ द्वारा अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूछताछ में यूपी का कुख्यात बदमाश निकला। आरोपी के खिलाफ यूपी के विभिन्न थानों में 13 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज क
.
गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड
डीटैक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान ने बताया कि 7 जनवरी को उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर चांदहट थाना क्षेत्र से खिजूरका-किठवाड़ी रोड पर सवारी के इंतजार में खड़े एक युवक को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम पता जेवर (यूपी) निवासी नीरज बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध हथियार व एक कारतूस बरामद हुआ।
थाना चांदहट, जिला पलवल।
हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य एक्ट शामिल
पुलिस ने अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ चांदहट थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने जब आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला, तो आरोपी नीरज के खिलाफ यूपी के अलग-अलग थानों में 13 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास व गुंडा एक्ट सहित अन्य शामिल है। जिला पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना यूपी पुलिस को दे दी है।
स्टाफ की टीम आरोपी से बरामद अवैध हथियार के बारे में पूछताछ करने में जुटी है कि वह उसे किससे और कहां से लेकर आया।