पलवल में एसएमओ ने नर्स पर मारपीट और धमकी देने का आरोप गलाया है। ड्यूटी में बाधा पहुंचाते हुए नर्स ने चप्पल से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, सीएचसी हथीन के एसएमओ डॉ. राजकुमार ने दी शिकायत में कहा कि अस्पताल में ही पूनम नाम की एएनएम तैनात है। वह जब अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर बैठा हुआ था, तभी एएनएम पूनम आई और चप्पल निकाल कर उसके साथ गाली-गलौज कर मारने की कोशिश की।
झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने अपना बचाव किया, तो नर्स ने कहा कि तुझे किसी केस में फंसाकर नौकरी से निकलवा दूंगी। नर्स गाली-गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए उसके साथ मारपीट का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी।