मुंडकटी थाना, जिला पलवल।
हरियाणा के पलवल जिले में प्राइवेट लि. कंपनी के मैनेजर से भाड़े के लिए गाड़ी भेजने के नाम पर 24 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने कंपनी मैनेजर की शिकायत पर एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं
.
एप पर नहीं मिली कोई गाड़ी
मुंडकटी थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार न्यू इंद्रा कॉम्प्लेक्स फरीदाबाद निवासी दीपक देशवाल ने दी शिकायत में कहा कि वह कोलोसस एसेंशियल प्राईवेट लि. कंपनी में बतौर एचआर मैनेजर है। कंपनी से मार्बल पत्थर खरड पंजाब जाना था। जिसके लिए उसने जस्ट डायल ऐप पर गाड़ी के लिए सर्च किया, तो उसे कोई गाड़ी नहीं मिली।
प्रतीकात्मक फोटो।
मैसेज कर कंपनी में पहुंची गाड़ी
उसके बाद उसके पास एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया क्या आपको गाड़ी की जरूरत है, तो उसने सभी डिटेल वॉट्सऐप पर भेज दी। जिसके बाद कहा कि जब जरूरत होगी बता दूंगा। उसे जब गाड़ी की जरूरत पड़ी तो उसने मैसेज किया कि आज गाड़ी की जरूरत है। उसने एक नंबर पर कॉल करने के लिए कहा और उसका नाम विशाल पांडेय बताया। गाड़ी कंपनी में आ गई और मारबल लोड होने लगा।
ऑनलाइन पेमेंट करवाई जमा
उसी दौरान विशाल पांडेय नामक व्यक्ति का फोन आया कि लोड होने में कितना समय लगेगा, इतने में बिल्टी बनवा देता हूं, पेमेंट डलवा दीजिए और विशाल पांडेय ने कंपनी की डिटेल पूछी। उसने एक क्यू आर कोड भेजा, जिस पर उसने कंपनी के खाते से 24 हजार रुपए भेज दिए, लेकिन जब गाड़ी लोड़ हुई, तो चालक ने किराया मांगा तो उसने कहा कि किराया तो उसने ऑनलाइन विशाल पांडेय के पास भेज दिया है।
खुद को कंपनी का बताया वर्कर
जिसने मेरे पास गाड़ी भेजी है। थोड़ी देर बाद ट्रांसर्पोटर देवराज का फोन आया कि भाई गाड़ी तो मैने भेजी है और पेमेंट भी मेरे पास आनी थी और हमसे तो विशाल पांडेय नामक व्यक्ति ने फोन पर कॉल करके गाड़ी मांगी थी और अपने आपको कंपनी का वर्कर बताया था। उसके बाद से विशाल पांडेय नामक व्यक्ति के दोनों नंबर स्वीच ऑफ आ रहे है।
पुलिस ने कंपनी के एचआर मैनेजर की शिकायत पर विशाल पांडेय नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।