Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeहरियाणापलवल में किसान पर हमला करने वाले 2 और पकड़े: पाइप...

पलवल में किसान पर हमला करने वाले 2 और पकड़े: पाइप लाइन विवाद में परिवार पर की थी फायरिंग, पांच पहले से गिरफ्तार – Palwal News



पुलिस की गिरफ्त में हत्या के प्रयास के गिरफ्तार दोनों आरोपी अभिषेक और जिले।

पलवल पुलिस ने किसान पर हमले के मामले में एक साल से फरार चल रहे यूपी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही पांच आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी और डंडे बरामद किए हैं।

.

जानकारी के अनुसार घटना 16 जून की है। हसनपुर थाना क्षेत्र के डराना गांव में सिंचाई की पाइप लाइन तोड़ने को लेकर हरबीर और उसके परिवार के साथ गांव के ही कुछ लोगों की कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में आरोपियों ने हरबीर और उसके परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने फायरिंग भी की, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए।

गाड़ी और देसी कट्टा बरामद

एसआईटी के निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को नरेश उर्फ गुल्लू और नंदकिशोर उर्फ नंदा को गिरफ्तार किया गया। उनसे गाड़ी और देसी कट्टा बरामद हुआ। 3 अगस्त को डीग (राजस्थान) के विनोद को पकड़ा गया। इसके बाद रोबिन, पारस उर्फ भेड़ और विकास उर्फ विक्की को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह के अनुसार, अब मथुरा (यूपी) के दो और आरोपी अभिषेक और जिले को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उनके कब्जे से थार गाड़ी व डंडे बरामद किए। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular