Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeहरियाणापलवल में ग्रीवांस कमेटी की बैठक, अधिकारियों को लगी फटकार: मंत्री...

पलवल में ग्रीवांस कमेटी की बैठक, अधिकारियों को लगी फटकार: मंत्री आरती राव ने दिए नोटिस के निर्देश, 7 शिकायतों का निपटारा – Palwal News


पलवल में ग्रीवांस कमेटी की बैठक में शिकायत सुनते हुए मंत्री आरती राव व अधिकारी।

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने पलवल में ग्रीवांस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में गैरमौजूद रहे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। बैठक में कुल 11 शिकायतें प्रस्तुत की गईं। इनमें से 7 का मौके पर ही समाधा

.

पीओके के 9 आतंकी ठिकानों किए नष्ट

उन्होंने बताया कि सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। यह कार्रवाई केवल आतंकी केंद्रों पर की गई, पाकिस्तानी सेना को निशाना नहीं बनाया गया। हरियाणा-पंजाब जल विवाद पर बोलते हुए राव ने कहा कि पंजाब को बिना शर्त हरियाणा को पानी देना चाहिए।

पलवल में बैठक में शिकायतें सुनते हुए मंत्री आरती राव व अधिकारीगण।

पंजाब सीएम के बयान की आलोचना

मंत्री आरती राव ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान की आलोचना की। मान ने कहा था कि पानी के लिए पंजाब में कत्ल हो सकते हैं। राव ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पानी हर नागरिक का अधिकार है और पंजाब के पास पर्याप्त जल होने के कारण उसे हरियाणा का हिस्सा देना चाहिए।

बैठक में ये आई शिकायतें

धतीर सरपंच दुष्यंत डागर की खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की शिकायत पर मंत्री आरती सिंह राव ने डीसी को संबंधित राशन डिपो धारक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव पीरगढ़ी के चंद्रपाल की विकास एवं पंचायत विभाग में चौपाल पर अवैध कब्जे संबंधी शिकायत पर मंत्री ने बीडीपीओ को गांव में मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटवाने के संदर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

गढ़ी विनोदा गांव के महेंद्र प्रताप की लोक निर्माण विभाग से संबंधित शिकायत पर मंत्री आरती राव ने एडीसी को मामले की जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। रायपुर गांव के विजयपाल की पुलिस विभाग में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करवाने संबंधित शिकायत की जांच कर समाधान करवाने के लिए एसडीएम ज्योति को निर्देश दिए।

गांव कारना के अनूप सिंह की सेवारत सैनिक के भूमि विवाद का समाधान करवाने की पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत पर मंत्री ने तहसीलदार को जमीन तक्सीम करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में होडल विधायक हरेंद्र सिंह, हथीन विधायक मोहम्मद इसराइल, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व विधायक रामरतन, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी वरुण सिंगला, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम गुरमीत सिंह व ज्योति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, नगराधीश अप्रतिम सिंह, एमडी शुगर मिल विकास यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व ग्रीवांस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular