पलवल के महलूका गांव में चोरों ने बिजली विभाग को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। छांयसा फीडर पर लगे 25 केवी ट्रांसफॉर्मर और बिजली के तारों की चोरी हो गई है। बिजली विभाग को 1 लाख 71 हजार 788 रुपए का नुकसान हुआ है।
.
हथीन बिजली विभाग के एसडीओ जसवीर बैनीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह ट्रांसफॉर्मर और तार सेम की समस्या से निपटने के लिए लगाए गए थे। सरकार ने किसानों की मदद के लिए ट्यूबवेल लगाए थे। इन तक बिजली पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था की गई थी।
ट्रांसफॉर्मर की कीमत करीब एक लाख रुपए
हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि चोरी हुए ट्रांसफॉर्मर की कीमत करीब एक लाख रुपए है। साथ ही 1250 मीटर लंबे तार की कीमत 71 हजार 788 रुपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चोरों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।