Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणापलवल में तीन बदमाशों ने युवक से कार लूटी: हाईवे पर...

पलवल में तीन बदमाशों ने युवक से कार लूटी: हाईवे पर शौच के लिए रुका, हथियार दिखाकर मांगी चाबी; मथुरा का रहने वाला – Palwal News



पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर बंचारी के पास तीन बदमाशों ने युवक से कार लूट ली। युवक ने शौच के लिए गाड़ी रोकी थी। इस दौरान तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

.

घटना 31 मार्च की देर शाम करीब 7 बजे की है। मथुरा के अकबरपुर के रहने वाले विष्णु अपनी गाड़ी से फरीदाबाद जा रहे थे। रास्ते में बंचारी के पास एक नाले के निकट उन्होंने शौच के लिए गाड़ी रोकी। इसी दौरान तीन युवक वहां आए और गाड़ी की चाबी मांगने लगे।

देसी कट्टा दिखाकर दी धमकी

विष्णु ने चाबी देने से मना किया तो बदमाशों ने देसी कट्टा निकाल लिया। जान से मारने की धमकी देकर चाबी छीन ली और कार लेकर पलवल की तरफ फरार हो गए। पीड़ित ने मुंडकटी थाना पुलिस को सूचना दी।

बदमाशों को पकड़ने में लगी पुलिस

थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने बताया कि पुलिस ने तुरंत हाईवे पर आगे के सभी थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया। कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं। विष्णु की शिकायत पर तीन अज्ञात हथियारबंद लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पीड़ित की कार बरामद कर दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular