पुलिस की गिरफ्त में गिरोह का सदस्य।
पलवल जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नूंह के सुखपुरी गांव के साजिद के रूप में हुई है। वह ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले बैंक खातों को संचालित करता था।
.
इंटरनेट पर दिया था पेंसिल-रबड़ पैकिंग विज्ञापन
मामला 20 दिसंबर का है, जब पेलक गांव के कैलाश ने इंटरनेट पर पेंसिल-रबड़ पैकिंग का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क करने पर ठगों ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 650 रुपए मांगे। कैलाश ने यह राशि भेज दी, अगले दिन ठगों ने सामान भेजने की बात कहकर फीस और जीएसटी के नाम पर 19,200 रुपए और ले लिए। इसके बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया।
संभावित वारदातों की जानकारी जुटा रही पुलिस
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार मामले में पहले ही नूंह जिले के सुखपुरी गांव के इरफान और बसई मेव गांव के अकरम को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों से वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब साजिद से पूछताछ कर अन्य संभावित वारदातों की जानकारी जुटा रही है।